कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार शाम को लंदन दौरे से वापस कोलकाता लौट आयी. महानगर में लौटने के बाद मुख्यमंत्री सोमवार को ईद पर रेड रोड पर आयोजित नमाज में शामिल होंगी. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी पिछले शनिवार (22 मार्च) को लंदन के लिए रवाना हुई थीं और रविवार को वहां पहुंची थीं. गौरतलब है कि लंदन से कोलकाता लौटने के बाद मुख्यमंत्री इस बार ईद मनाने में व्यस्त रहेंगी. वह हर साल रेड रोड पर ईद की नमाज में मौजूद रहती हैं. ईद सोमवार को होने की अधिक संभावना है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. कोलकाता पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और फिर वहां से पत्रकारों से बात किये बिना अपने आवास के लिए रवाना हो गयीं. मुख्यमंत्री ने अपने लंदन यात्रा को सफल बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है