हावड़ा. भीषण गर्मी से राज्य का हर कोना तप रहा है. कोलकाता के आस-पास के शहरों की स्थिति भी काफी खराब है. ऐसे में हुगली नदी का जल स्तर गिरता जा रहा है. हुगली नदी के जल स्तर के नीचे गिरने के कारण हावड़ा में भू जल स्तर में गिरावट दर्ज की गयी. ऐसे में जिले में जल संकट देखा जा रहा है, नलकूप सूखते जा रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए उलबेड़िया नगरपालिका ने एक बड़ा फैसला किया है. नगर पालिका द्वारा भूमिगत जल निकासी पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है. पिछले दिनों उलबेड़िया नगरपालिका के वार्ड 21 के फुलेश्वर बेलटोला इलाके के एक बहुतल आवासीय परिसर में बोरिंग की खुदाई की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे.मौके का मुआयना करने का बाद नगरपालिका ने काम रोकने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि उक्त वार्ड के फुलेश्वर बेलटोला इलाके में भूजल निकालने के लिए कई दिनों से बोरिंग का काम चल रहा है. यह खबर उलबेड़िया नगरपालिका तक पहुंची. इसके बाद ही बोरिंग का काम रोका दिया गया. उलबेड़िया नगर पालिका के उपाध्यक्ष इमानुर रहमान ने कहा सरकार के निर्देशानुसार किसी भी तरह से भूजल नहीं निकाला जा सकता. खबर मिलने के बाद उन्होंने काम रोक दिया. अगर उस आवासीय परिसर के निवासी सही दस्तावेज नगरपालिका को सौंपते हैं तो उन्हें पानी का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के कारण कोलकाता और हावड़ा के लोग काफी परेशान हैं. लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उत्तर बंगाल में मौसम कुछ बेहतर है, लेकिन दक्षिण बंगाल के लोग गर्मी से बेहाल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है