कोलकाता. खान मंत्रालय के अधीन जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) पूरे देश में भागीदारी के साथ 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आइडीवाई) मनाने जा रहा है. इस वर्ष की थीम, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग ” को चिह्नित करते हुए, जीएसआइ ने अपने कर्मियों और जनता के बीच समग्र स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 46 स्थानों पर 50 कार्यक्रमों की योजना बनायी है. देश के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, जीएसआई कोलकाता में अपने केंद्रीय मुख्यालय, क्षेत्रीय और राज्य इकाई कार्यालयों, 12 भू-विरासत स्थलों, छह ड्रिलिंग फील्ड कैंपों और तीन प्रशिक्षण केंद्रों में निर्देशित योग सत्र आयोजित करेगा. इस पहल में जीएसआइ कर्मियों, स्कूली छात्रों और स्थानीय समुदायों के सदस्यों सहित 3,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है. जीएसआइ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए एक दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम में भी भाग लेगा, जो माननीय केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ एक लाइव योग सत्र है, जो 20 जून 2025 को हैदराबाद में होनेवाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है