25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू बैरकपुर : जिम प्रशिक्षक ने की युवती से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

कोलकाता के कसबा में लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के बाद हुए हंगामे के बीच उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर में एक युवती से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है

विरोध किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

कोलकाता के कसबा में लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के बाद हुए हंगामे के बीच उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर में एक युवती से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक जिम प्रशिक्षक विद्युत दे (34) पर आरोप लगा है, जिसे युवती की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती ने आरोप लगाया कि जिम प्रशिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जब उसने विरोध किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी. युवती के अनुसार, घटना के समय उसके दो दोस्त (एक महिला और एक पुरुष) भी मौके पर मौजूद थे. बीच-बचाव करने आये पुरुष दोस्त का सिर फोड़ दिया गया. युवती ने बताया कि घटना के बाद वह किसी तरह अपने दोस्त के साथ वहां से निकली और फिर जिम प्रशिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने रविवार तड़के जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना दमदम हवाई अड्डे के पास माइकलनगर में हुई.

युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी जिम प्रशिक्षक से सोशल मीडिया पर हुई थी. शनिवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ जिम गयी थी. आरोपी जिम के ऊपर ही रहता है. जिम के बाद वे उसके फ्लैट पर घूमने गये, जहां शराब पार्टी शुरू हुई. देर रात अचानक जिम प्रशिक्षक ने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इसके बाद वे किसी तरह फ्लैट से निकल गये. युवती पहले एयरपोर्ट थाने पहुंची और उसने अपहरण, दुष्कर्म के प्रयास, छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया. चूंकि यह इलाका न्यू बैरकपुर पुलिस थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए न्यू बैरकपुर पुलिस को सूचित किया गया. न्यू बैरकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel