कोलकाता. फर्जी कागजात जमा कर एक निजी संस्था से 26 करोड़ 80 लाख 7200 रुपये की राशि गबन करने के आरोपी को बहूबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मधुसूदन अजीत सरिया बताया गया है. उसे उत्तर 24 परगना के बेलघरिया से गिरफ्तार किया गया. आरपी को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे 27 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस सूत्रों ने अदालत में बताया कि ऋण देने वाली संस्था के अधिकारी ने इस घटना के बाद बहूबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में कहा गया कि आरोपी मधुसूदन अजीत सरिया ने एक निजी संस्था की फर्जी ऑडिट रिपोर्ट, फर्जी स्टॉक रिपोर्ट और फर्जी खाते दिखा कर ऋण देने वाली संस्था से 26 करोड़ 80 लाख 7200 रुपये गबन कर लिया. ऋण लेने के बाद किस्त न चुकाने पर कंपनी ने जांच की, तो सभी कागजात फर्जी निकले. इसके बाद इसकी शिकायत बहूबाजार थाने में दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है