22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी के बाद अब पक्की सड़क का आनंद उठायेंगे लोग

आजादी के बाद पहली बार दक्षिण दिनाजपुर के हिली प्रखंड के गांवों के लोग दुर्गापूजा से पहले पक्की सड़क पर चलने का आनंद ले सकेंगे. अब तक सड़क तो थी, लेकिन उस पर केवल ईंटें बिछी थीं और पिच नहीं थी. तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित जिला परिषद की पहल पर यह पक्की सड़क बनायी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

कोलकाता

. आजादी के बाद पहली बार दक्षिण दिनाजपुर के हिली प्रखंड के गांवों के लोग दुर्गापूजा से पहले पक्की सड़क पर चलने का आनंद ले सकेंगे. अब तक सड़क तो थी, लेकिन उस पर केवल ईंटें बिछी थीं और पिच नहीं थी. तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित जिला परिषद की पहल पर यह पक्की सड़क बनायी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

कहां बनेगी नयी सड़क : यह नयी सड़क बालुरघाट ब्लॉक और हिली ब्लॉक के बीच संपर्क को बेहतर बनायेगी. सड़क का विस्तार बालुरघाट के चिंगिशपुर ग्राम पंचायत के दुर्गापुर से हिली के बिनशीरा ग्राम पंचायत के मकरमपुर फुटबॉल मैदान तक होगा. इस परियोजना से दोनों प्रखंडों के सीमावर्ती पांच गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

शिलान्यास समारोह और परियोजना की जानकारी : सोमवार को दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद के जनस्वास्थ्य व पर्यावरण कर्माध्यक्ष कौशिक महात ने एक समारोह के दौरान इस सड़क परियोजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर दक्षिण दिनाजपुर जिला तृणमूल अध्यक्ष सुभाष भवाल, बालुरघाट पंचायत समिति अध्यक्ष अरूप सरकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

कौशिक महात ने बताया कि उत्तर बंगाल विकास विभाग की देखरेख में इस दो किलोमीटर लंबी कंक्रीट सड़क के निर्माण के लिए हाल ही में टेंडर प्रक्रिया पूरी की गयी है. करीब तीन करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण दुर्गापूजा से पहले नयी सड़क का उपयोग कर सकेंगे.

लंबे समय से लंबित मांग हुई पूरी

ग्रामीणों की यह लंबे समय से मांग थी कि इस सड़क को पक्का बनाया जाये. चुनाव के समय कई जनप्रतिनिधियों ने वादा किया था, लेकिन अब जाकर यह काम शुरू हो पाया है. अलग से एक अन्य परियोजना के तहत उत्तर बंगाल विकास विभाग द्वारा बीएसएफ और आमलोगों की आवाजाही के लिए भी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. नयी सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है और उन्होंने कहा कि आखिरकार उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel