रिहाई की मांग को लेकर छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
हुगली. चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित कानाईलाल विद्यामंदिर स्कूल में एक छात्र के साथ हेडमास्टर द्वारा अमानवीय व्यवहार करने का आरोप है. आरोप है कि पहली कक्षा के दो छात्रों के बीच झगड़े के बाद एक छात्र से हेडमास्टर ने दुर्व्यवहार किया. छात्र ने घर लौटते समय मां को पूरी बात बतायी. इसके बाद परिवार ने चंदननगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में अभिभावकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. अभिभावक और छात्रों का कहना है कि हेडमास्टर बेकसूर है. उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. उसे मुक्त किया जाये. पुलिस गिरफ्तार हेडमास्टर से पूछताछ कर रही है. वहीं, चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती ने कहा कि घटना गंभीर है और आरोप साबित होने पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है