कोलकाता. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रवेश की अनुमति के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. गुरुवार को न्यायाधीश अमृता सिन्हा की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की, लेकिन कोई फैसला नहीं सुनाया. मामले की अगली सुनवाई 26 जून को होगी. यह मामला तब शुरू हुआ जब कथित तौर पर विधानसभा परिसर में कुछ केंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने पत्रकारों पर हमला किया और उनके साथ हाथापाई की, जबकि वे एक सदन सदस्य का साक्षात्कार ले रहे थे. इसके बाद विधानसभा ने केंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों को परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी. गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी के अधिवक्ता ने अदालत में तर्क दिया कि भाजपा विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा मिली है, जबकि सत्तारूढ़ दल के विधायकों को भी राज्य बलों से सुरक्षा प्रदान की गयी है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की अधिसूचना से केवल भाजपा विधायकों की सुरक्षा छीन ली गयी है, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर में भी सुरक्षा मिल रही है. यह कहते हुए उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बलों को सदन में प्रवेश करने की अनुमति देने की मांग की. न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने बताया कि इस पर फैसला 26 जून को अगली सुनवाई के दिन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है