कोलकाता. न्यूटाउन के एक्शन एरिया थ्री में 20 नंबर पानी टंकी से सटे इलाके में कार चलाते समय ही हार्ट अटैक आने से स्टीयरिंग पकड़े हुए ही एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम पृथ्वीजीत दत्ता (53) है. वह न्यू बैरकपुर के निवासी थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार देर शाम पृथ्वीजीत खुद गाड़ी चला रहे थे, तभी अचानक कार का नियंत्रण खो गया. सड़क के दोनों तरफ लगे डिवाइडर से कार टकराने लगी. फिर कार अचानक रुक गयी. वह स्टीयरिंग पकड़े हुए झुके हुए दिखाई दिये. आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े. उन्हें न्यूटाउन थाने से सटे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक अनुमान है कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है