कोलकाता. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक बारिश में कुछ कमी आ सकती है. लेकिन उसके बाद भारी बारिश की सतर्कता दी गयी है. कोलकाता भी इसमें शामिल है. मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दबाव धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. अगले 24 घंटे में यह इसी दिशा में और आगे बढ़ जायेगा. इसके कारण दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है. शुक्रवार व शनिवार को बारिश को लेकर कोई सतर्कता जारी नहीं की गयी है. रविवार से फिर से भारी बारिश की सतर्कता दी गयी है.
रविवार को बीरभूम, मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. गुरुवार को कई जिलों में बारिश हुई. लेकिन बांकुड़ा में सबसे अधिक बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में 142.3 मिमी बारिश जिले में दर्ज की गयी. वहीं झाड़ग्राम में औसत 112 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है