22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में अगले सप्ताह भी जारी रहेगी भारी बारिश

अलीपुर मौसम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह निम्न दबाव शनिवार तड़के झारखंड के ऊपर पहुंच गया है.

कोलकाता. राज्य में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं, क्योंकि अगले सप्ताह की शुरुआत में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ेगा. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ गया है, लेकिन इसका असर दक्षिण बंगाल के कई जिलों में अभी भी बना रहेगा. मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले एक हफ्ते तक बंगाल के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है.

अलीपुर मौसम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह निम्न दबाव शनिवार तड़के झारखंड के ऊपर पहुंच गया है. इसकी वर्तमान स्थिति रांची से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और जमशेदपुर से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में है. अगले 36 घंटों में यह सिस्टम आगे बढ़कर छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा. मछुआरों के लिए चेतावनी ः रविवार से मंगलवार तक उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी और तटीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो कुछ समय के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं. इसे देखते हुए मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गयी है.

आज भी कोलकाता, हावड़ा, बांकुड़ा व पुरुलिया में होगी बारिश

रविवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम और पूर्व बर्दवान, बीरभूम और झाड़ग्राम में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है, जबकि कहीं-कहीं यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. सोमवार को उत्तर 24 परगना और नदिया में तेज बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश के आसार हैं. उत्तर और दक्षिण 24 परगना में बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी तक) की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सिर्फ दक्षिण ही नहीं, उत्तर बंगाल में भी बारिश अपना असर दिखायेगी. रविवार को दार्जिलिंग और कालिम्पोंग और सोमवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और फिलहाल इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. अगले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में कहीं हल्की, तो कहीं भारी बारिश होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel