कोलकाता. बकाया महंगाई भत्ते के भुगतान की मांग को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट के कर्मचारियों का एक वर्ग शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल किया. उन्होंने डीए के बकाए के भुगतान की मांग को लेकर हाइकोर्ट में दो घंटे का ””””पेनडाउन”””” किया. साथ ही बकाया डीए का भुगतान जल्द नहीं होने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी. उनका कहना है कि राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बकाया डीए की 25 फीसदी राशि का तुरंत भुगतान करना चाहिए. गौरतलब है कि, शीर्ष अदालत ने 16 मई को बकाया डीए का 25 प्रतिशत राशि का भुगतान छह सप्ताह के भीतर करने के लिए कहा था. वह समय सीमा 27 जून को समाप्त हो गयी है, लेकिन कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है