23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदर्शनकारी शिक्षकों से आज वार्ता करेंगे सरकारी प्रतिनिधि :ब्रात्य

नौकरी गंवा चुके शिक्षकों को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने दिया आश्वासन

नौकरी गंवा चुके शिक्षकों को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने दिया आश्वासन कोलकाता.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवा चुके शिक्षकों के निरंतर आंदोलन के बीच राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने रविवार को एक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने बताया कि सरकार के प्रतिनिधि सोमवार को इन प्रदर्शनकारी बेरोजगार शिक्षकों से बात करेंगे. बसु ने कहा कि शिक्षा विभाग प्रदर्शनकारियों से संपर्क करेगा ताकि ‘योग्य’ शिक्षक जो पत्र देना चाहते हैं, उसे सही तरीके से प्राप्त किया जा सके. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार बेरोजगार शिक्षकों के प्रति सहानुभूति रखती है और उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर रही है. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिन लोगों की नौकरी गयी है, उनमें मुख्य रूप से तीन समूह हैं – कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ सरकार पर भरोसा कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो आंदोलन में शामिल नहीं हैं. ब्रात्य बसु ने कहा कि सरकार सभी बेरोजगार शिक्षकों के प्रति सहानुभूति रखती है. सरकार सहयोग करना चाहती है. अगर वे चर्चा करना चाहते हैं, तो सही तरीके से पत्र भेजें. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने एक बात कही है, हमने उसे सुन लिया है. हमारे विभाग से कुछ सदस्य सोमवार को उनसे संपर्क करेंगे. विभाग आंदोलनकारियों से संपर्क करेगा ताकि वे जो पत्र भेजना चाहते हैं, उसे सही तरीके से प्राप्त कर सकें. उधर, नौकरी चाहने वाले शिक्षकों का दावा है कि उन्होंने पहले भी ईमेल के जरिए सरकार से संपर्क किया था. उन्होंने अगले सोमवार तक शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की मांग की है, अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बारे में ब्रात्य बसु ने कहा : मैं कई बार उनके साथ बैठा हूं. पत्र में यह नहीं बताया गया है कि वे क्यों बैठना चाहते हैं. हालांकि, सरकार सोमवार को उनसे संपर्क करेगी. जो लोग विकास भवन के सामने बैठे हैं, उन्होंने मुझे एक पत्र भेजा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे पत्र में क्या चाहते हैं. मैंने कई बार कहा है कि सरकार हर तरह से आपके साथ है. आप जो कहना चाहते हैं, उसे हमें निर्धारित प्रपत्र में भेजें. सोमवार को हमारा कोई सरकारी अधिकारी आपसे जरूर बात करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel