हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, हावड़ा-दीघा, दीघा हावड़ा और पुरुलिया एक्सप्रेस रही रद्द हावड़ा. बुधवार को भी दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला नहीं थमा. मेल-एक्सप्रेस के साथ लोकल ट्रेनें भी घंटे देरी से रवाना हुईं. ऐसे में यात्रियों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गयी थी, बुधवार को स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन कई ट्रेनें रद्द होने के कारण समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई. मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, हावड़ा दीघा, दीघा हावड़ा, पुरुलिया एक्सप्रेस भी बुधवार को रद्द रही, जबकि हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा बेंगलुरु दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनें बहुत देर से रवाना हुईं. ऐसे में हावड़ा के न्यू कांप्लेक्श स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रही. चिंतित यात्री बार-बार रेलवे के पूछताछ काउंटर का चक्कर लगाते देखे गये.दरअसल 30 अप्रैल से सांतरागाछी रेलवे स्टेशन और रेल यार्ड को अपग्रेड करने के लिए काम चल रहा है. हालांकि यह काम रविवार को ही पूरा कर लिया गया. लेकिन इसके बाद भी सांतरागाछी रेल यार्ड में सिग्नलिंग प्रणाली में समस्या देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है