कोलकाता. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. छात्रों के हित में और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए, तीसरे सेमेस्टर की ओएमआर शीट ऑनलाइन प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को काउंसिल के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि क्रमश: एकेडमिक वर्ष 2024-2025 और 2025-2026 से कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है. गत वर्ष के 11वीं के छात्र सेमेस्टर वन व सेमेस्टर 2 में बैठेंगे. जिन छात्रों ने 11वीं कक्षा पास कर ली है, वे अभी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा देंगे, जो सितंबर माह में शुरू होगी. काउंसिल द्वारा जारी परीक्षा प्रणाली में छात्र परीक्षा देंगे. यह पहली बार है, जब काउंसिल ने सेमेस्टर सिस्टम लागू किया है. इसके लिए एचएस काउंसिल ने सेमेस्टर परीक्षा को लेकर गाइडलाइन बुक जारी की है. सेमेस्टर 3 हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 की सफलता के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है.
काउंसिल के प्रयास से छात्र परीक्षा के तुरंत बाद अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देख पायेंगे, जिससे उन्हें अपने परिणामों का पहले से अंदाज़ा हो जायेगा.
इस वर्ष की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा दो सेमेस्टर में विभाजित है. तीसरे सेमेस्टर की पूरी परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रारूप में होगी और उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे. वहीं, चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में वर्णनात्मक या दीर्घ-उत्तरीय प्रश्न होंगे. छात्रों को इस नयी प्रणाली के अनुकूल होने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देने का सुझाव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है