प्रतिनिधि, कल्याणी पत्नी के सिर में गोली मार कर हत्या करने का आरोप आरोपी पति पर लगा है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा थाना क्षेत्र के कलीरबंश इलाके की है. मृत महिला का नाम मैला बीबी बताया गया है. आरोपी पति हैदर शेख ने सोमवार की रात अपनी पत्नी की बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, आरोपी को भागने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैला बीबी और हैदर शेख की शादी कई साल पहले हुई थी. उनके वैवाहिक जीवन में हमेशा अशांति रहती थी. पड़ोसियों को कभी-कभी घर से चीख-पुकार सुनाई देती थी. कभी-कभी तो स्थिति इतनी बिगड़ जाती थी कि पड़ोसी बीच-बचाव करने जाते थे. सोमवार की रात पड़ोसियों ने अचानक घर से गोलियों की आवाज सुनी. आवाज आने के बाद हैदर की पत्नी लहूलुहान हालत में ज़मीन पर गिरकर कराहने लगी. जब पड़ोसी वहां पहुंचे, तो हैदर भीड़ से निकल कर भागने की कोशिश करने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है