पीड़िता अस्पताल में भर्ती परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 स्थित पीटरसन रोड में एक महिला की पिटाई और उसके मासूम बेटे को जबरन छीनने का आरोप पति और ससुराल पक्ष पर लगा है. इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला पिंकी परशी यादव का इलाज नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में चल रहा है.
परिजनों के अनुसार, पिंकी यादव पिछले तीन वर्षों से अपने बेटे के साथ पिता के घर में रह रही थी. पति से संबंध खराब होने के चलते दोनों के बीच अदालत में बच्चे की अभिरक्षा को लेकर मामला भी चल रहा है. पीड़िता के भाई भोला परशी यादव ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात पिंकी का देवर शंकर यादव हथियारबंद लोगों के साथ उनके घर में घुसा और पिंकी की बेरहमी से पिटाई की. आरोप है कि शंकर यादव ने पिंकी से बच्चा भी छीन लिया. विरोध करने पर भोला और उनके पिता के साथ भी मारपीट की गयी. हमले के दौरान पिंकी के सिर में गंभीर चोट आयी.
पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप : भोला यादव ने बताया कि घटना के बाद जब वे शिकायत दर्ज कराने नैहाटी थाने गये, तो पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस मामले में कोई सहयोग नहीं कर रही है.
इस मामले में वार्ड के पार्षद सुशांत दे सरकार ने कहा कि उन्हें मारपीट की घटना की जानकारी नहीं है, हालांकि पति-पत्नी के बीच विवाद की बात उन्हें मालूम है. उन्होंने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है, जहां तय होगा कि बच्चे की अभिरक्षा किसे मिलेगी. पार्षद ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की और कहा कि आगे ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है