संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र के दौलतपुर घरामीपाड़ा में एक महिला की हत्या का आरोप उसके पति व ससुराल वालों पर लगा है. मृतका का नाम आसिया बीबी बताया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति और सास को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि आठ वर्ष पहले महेशतला के रहने वाले युवक अकील घरामी का आसिया बीबी से विवाह हुआ था. शादी के कुछ दिनों बाद ही अनबन शुरू हो गयी. मृतका की रिश्तेदार रेशमा बीबी ने आरोप लगाया कि सास और ससुराल के अन्य सदस्य आसिया को प्रताड़ित करते थे. गत सोमवार की रात महिला के मायके वालों को समझौते के लिए ससुराल बुलाया गया था.
उस समय आसिया के परिवार वालों को अपमानित कर भगा दिया गया. देर रात उनकी बेटी की मौत की खबर आयी. जब मायके वाले उसे एसएसकेएम अस्पताल ले गये, तो डॉक्टरों ने महिला के मृत होने की पुष्टि की. घटना की शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है