बशीरहाट. हासनाबाद के माखालगाछा पंचायत क्षेत्र के अकबर अली गाजी और फरहाना गाजी दोनों के नाम भारत-बांगलादेश की मतदाता सूची में होने का आरोप लगा है. दंपती के पड़ोसियों ने इसकी शिकायत की है. दंपती का एक रिश्तेदार पंचायत की एनआरईजी परियोजना का पर्यवेक्षक और क्षेत्रीय तृणमूल समिति का सचिव है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अकबर अली गाजी और उनकी पत्नी फरहाना गाजी 2019 में भारत आये. वे माखालगाछा क्षेत्र में गियासुद्दीन गाजी के घर में रहने लगे. गियासुद्दीन गाजी माखालगाछा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस समिति के सचिव और एनआरईजी के पर्यवेक्षक हैं. स्थानीय पंचायत सदस्य इबादुल सना ने कहा कि उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वे दोनों 2019 में मतदाता हुए. इसे लेकर पुलिस थाने से लेकर उच्च अधिकारियों के पास भी शिकायत दर्ज करायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी है. इस संबंध में बशीरहाट उत्तर के तृणमूल विधायक रफीकुल इस्लाम ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है