संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के फलता थाना क्षेत्र के रुकिया गांव में एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. मृतका की शिनाख्त जरीना बीबी (24) के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सफीकुल शेख है. घटना गत शनिवार की रात की है. आरोप है कि सफीकुल का किसी अन्य महिला के साथ विवाहेतर संबंध था, जिसे लेकर प्राय: जरीना का उसके पति के साथ विवाद होता था. गत शनिवार की रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी. महिला की मौत का पता चलते ही स्थानीय लोग उत्तेजित हो गये. उन्होंने सफीकुल की मां की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जरीना को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. मृतका के मायके वालों की शिकायत व स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने सफीकुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, मृतका की सास को डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है