मोहनपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम सूर्यपुर बारपाड़ा खेल मैदान इलाके की घटना
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
मोहनपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम सूर्यपुर बारपाड़ा खेल मैदान इलाके में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. घर में पत्नी लहूलुहान मिली, जबकि पति फंदे से लटका हुआ था. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों की पहचान पिपासा मंडल (48) और उसेके पति निवारन मंडल (51) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह से उनकी बेटी अपनी मां से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बात नहीं हो पा रही थी. इसके बाद उसने दोपहर में एक पड़ोसी महिला को फोन कर माता-पिता का पता लगाने के लिए कहा. पड़ोसी महिला जब दंपती के घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला. उसने दरवाजा धक्का देकर खोला, तो देखा कि पिपासा मंडल जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थीं और निवारन मंडल फंदे से लटके हुए थे.
पड़ोसी महिला ने तुरंत आसपास के लोगों और मोहनपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) इंद्र बदन झा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पड़ोसी महिला ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन विवाद का कारण स्पष्ट नहीं था. डीसी (सेंट्रल) इंद्र बदन झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर संदेह के कारण विवाद होते थे. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है