23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी से करायी पति की हत्या अवैध संबंध का लगा आरोप

पति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करानेवाली पत्नी को ही जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.

मृतक का कंकाल पुलिस ने किया बरामद

सिर पर भारी वस्तु से वार कर की गयी थी हत्या

संवाददाता, डायमंड हार्बर.

पति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करानेवाली पत्नी को ही जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि महिला का किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध था. महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना दक्षिण 24 परगना के उस्ती के शिबपुर इलाके की है. मृतक की पहचान मोहसिन हलदर (55) के रूप में हुई है.

पुलिस ने उसका शव भी बरामद कर लिया है. डायमंड हार्बर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मितुन दे ने बताया कि मोहसिन की पत्नी तनुजा बीबी ने कुछ महीने पहले उस्ती थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उसने बताया कि उसके पति का पता नहीं चल पा रहा है. उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तनुजा बीबी का मोहसिन के बिजनेस पार्टनर हबीबुल्लाह खान के साथ अवैध संबंध था. रिश्तों में तनाव के चलते तनुजा बीबी और हबीबुल्लाह ने हत्या की योजना बनायी थी. योजना के मुताबिक हबीबुल्लाह ने मोहसिन के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की. फिर शव को कहीं फेंक दिया. पुलिस ने जांच के दौरान लापता व्यक्ति के बेटे से भी बात की. तनुजा और हबीबुल्लाह के व्यवहार से संदेह पैदा हुआ. अधिकारी ने बताया कि मोहसिन की हत्या के बाद तनुजा बीबी और हबीबुल्लाह को डायमंड हार्बर के एक होटल सहित कई जगहों पर एक साथ देखा गया था.

इसे देखते हुए दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गयी. एक साथ बैठा कर भी पूछताछ की गयी. सख्ती से पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने एक झाड़ी से मोहसिन का कंकाल बरामद किया. उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel