28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाड़ोवा में फंदे से लटका मिला पति का शव, पत्नी गिरफ्तार

हाड़ोवा थाना के खासबालंदा ग्राम पंचायत के रायखां ग्राम में सोमवार रात एक व्यक्ति का घर से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया

बशीरहाट. हाड़ोवा थाना के खासबालंदा ग्राम पंचायत के रायखां ग्राम में सोमवार रात एक व्यक्ति का घर से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. मृतक का नाम लक्ष्मीकांत मंडल है. घटना के बाद से फरार पत्नी को मंगलवार को दक्षिण 24 परगना के चंडीतला थाना क्षेत्र से मायके से गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम पुष्पा मंडल है. जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीकांत शादीशुदा और उनकी पत्नी व बच्चे एक साथ रहते थे. सोमवार रात लक्ष्मीकांत का शव घर से बरामद किया गया. उनके गले में साड़ी बंधी हुई थी. शव लहूलुहान था. स्थानीय लोगों की मदद से फंदे से उतार कर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. खबर पाकर हाड़ोवा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू की. पता चला है कि व्यक्ति के सिर और शरीर पर कई चोट के निशान थे. कई जगह खून के धब्बे भी थे. उसके बाएं हाथ की एक अंगुली भी टूटी हुई थी. मौके से एक कुदाल भी बरामद हुई है. पुलिस का संदेह है कि व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया.

मृतक के परिवारवालों ने आरोपी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. उसके उचित सजा देने की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel