हावड़ा. हरियाणा का राज्यपाल बनाये जाने के बाद असीम घोष ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. हरियाणा जाने के बाद भी उनका मन बंगाल में ही रहेगा. वह हरियाणा के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी कई समस्याएं हैं. इन समस्याओं का निदान होना चाहिए. राज्य में लड़कियां बेफिक्र होकर स्कूल-कॉलेज जा सकें, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.गौरतलब है कि शिक्षायतन कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर घोष को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के उथल-पुथल भरे वर्षों के दौरान लंबे समय तक एक ऐसी पार्टी में बुद्धिजीवी के रूप में देखा जाता था, जहां बयान, अनुशासन और वैचारिक स्पष्टता को महत्व दिया जाता था. घोष पार्टी के भीतर एक सम्मानित व्यक्ति बने रहे. राज्यपाल के रूप में उनकी नियुक्ति को उनकी लंबी राजनीतिक यात्रा की स्वीकृति तथा भाजपा नेताओं की पुरानी पीढ़ी के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने ऐसे राज्य में पार्टी की नींव रखी, जहां पार्टी लंबे समय तक हाशिये पर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है