22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में अवैध गैस रिफिलिंग रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

ग्रामीण जिला पुलिस के अंतर्गत मगरा थाने की पुलिस ने अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलिंडर रिफिलिंग और बिक्री के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिधि, हुगली

ग्रामीण जिला पुलिस के अंतर्गत मगरा थाने की पुलिस ने अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलिंडर रिफिलिंग और बिक्री के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 22 जुलाई को एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गयी. यह जानकारी डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मगरा थाना के एसआइ आकाश दास को गुप्त सूचना मिली थी कि बीरभूम जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के निवासी सराबुल इस्लाम (उम्र 44 वर्ष), पिता–सिराजुल इस्लाम, वर्तमान में मगरा थाना क्षेत्र के छोट खेजुरिया आदिसप्तग्राम रेलगेट बाज़ार के पास अनुप मिस्त्री नामक व्यक्ति के घर में ””””नाज़मुल स्टोर”””” नाम से किराये की एक दुकान लेकर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलिंडर रिफिलिंग और बिक्री का कारोबार चला रहा है.

सूचना मिलते ही मगरा थाना प्रभारी दीपंकर सरकार के निर्देश पर एएसआई शंकर कोले और अन्य पुलिसकर्मी तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी को बिना किसी वैध अनुमति के अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से विभिन्न कंपनियों के कुल 14 गैस सिलिंडर और गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त अन्य उपकरण जब्त किये हैं. आरोपी सराबुल इस्लाम को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में मगरा थाना पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel