सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग ने दिया तीन दिन का समय कोलकाता. राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अपनी नौकरी गंवाने वाले ”बेदाग” शिक्षकों के आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विभाग ने प्रक्रिया पूरी करने के लिए तीन दिन की समय सीमा तय की है, जो सोमवार (23 जून) को समाप्त होगी. उच्चतम न्यायालय ने तीन अप्रैल को दिये गये अपने आदेश में 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को अवैध करार दिया था. हालांकि, न्यायालय ने यह भी कहा कि जो कर्मचारी 2016 की भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पहले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सेवा में थे और जिन्हें ”दागी” नहीं माना गया है, वे अपने पुराने विभागों में उसी पद पर पुनर्नियुक्ति के लिए नये आवेदन कर सकते हैं. एसएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जून को सभी जिला स्कूल निरीक्षकों को इन अभ्यर्थियों के आवेदनों के सत्यापन और प्रमाणीकरण के लिए एक विज्ञप्ति जारी की थी. स्कूल शिक्षा विभाग के पास ऐसे हजारों आवेदन हैं और हर जोन का रिकॉर्ड तैयार है. अधिकारी ने विस्तार से बताया : अब प्रत्येक संबंधित जोन का रिकॉर्ड संबंधित जिला स्कूल निरीक्षक के कार्यालय को भेज दिया गया है और हमने उनसे प्रत्येक नाम का यह सत्यापन करने को कहा है कि क्या संबंधित व्यक्ति ने 2016 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. क्या वह दागमुक्त सूची में शामिल है और क्या वह दो अप्रैल तक सेवा में कार्यरत था. उन्होंने कहा कि जिला स्कूल निरीक्षक के कार्यालय को 23 जून तक तीन दिन के भीतर अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी. नोटिस में कहा गया है : जो अभ्यर्थी दागी की श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें अपनी पिछली सेवाएं जारी रखने के लिए अपने पिछले विभागों या स्वायत्त निकायों में आवेदन करने का अवसर दिया गया है. नोटिस में कहा गया है : ऐसा प्रतीत होता है कि आवेदकों ने अपने पूर्व सरकारी कार्य में जुड़ने के लिए कई अधिकारियों को आवेदन जमा किये हैं. कुछ आवेदकों ने निदेशालय को भी अपनी पूर्व सेवा में पुनः नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है. कुछ ने अपने आवेदन जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक शिक्षा) को भी प्रस्तुत किये हैं. काम को सुव्यवस्थित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि निदेशालय में प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक शिक्षा) के कार्यालय को भेज दिया जायेगा. नोटिस में कहा गया कि निदेशालय में आवेदकों के नाम और अन्य विवरणों की एक सूची तैयार की गयी है. यह सूची उनके आवेदन के साथ संबंधित जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक शिक्षा) को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है. बेदाग शिक्षकों ने 14-15 अप्रैल से आवेदन भेजना शुरू कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है