खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी थाना अंतर्गत घाघरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. आरोप है कि ससुराल के लोगों ने एक 21 वर्षीय विवाहिता प्रमिला जाना को उसकी मां के सामने पहले बुरी तरह पीटा और फिर जबरन कार्बोलिक एसिड पिला दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान प्रमिला की मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए केशियारी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रमिला का विवाह दो वर्ष पहले बेलदा इलाके से केशियारी के घाघरा इलाके में हुआ था.
कार्यक्रम के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार, प्रमिला की मां को ससुराल में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलाया गया था. आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान उसकी आंखों के सामने ही प्रमिला को ससुराल वालों ने पीटा और फिर एसिड पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है