राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा की आशंका जताते हुए कार्यक्रम रद्द करने की दी सलाह
कोलकाता. जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाइकोर्ट के सर्किट बेंच के स्थायी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को अंततः स्थगित कर दिया गया है. यह कार्यक्रम 12 जुलाई को आयोजित होना था, जिसकी तैयारियां बीते एक महीने से चल रही थीं. लेकिन राज्य सरकार ने पत्र भेजकर प्राकृतिक आपदा की आशंका का हवाला देते हुए कार्यक्रम स्थगित करने की सलाह दी, जिसे मानते हुए उद्घाटन फिलहाल टाल दिया गया है.कार्यक्रम को लेकर देश के प्रधान न्यायाधीश और राज्य की मुख्यमंत्री की सहमति पहले ही मिल चुकी थी. निमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित किये जा चुके थे और उद्घाटन स्थल को सजाने का काम भी एक महीने पहले शुरू हो चुका था.
राज्य और हाइकोर्ट के बीच हुई थी सहमति : 23 मई को नबान्न में राज्य सरकार और हाईकोर्ट के अधिकारियों के बीच बैठक में 12 जुलाई की तारीख तय की गई थी. इसके बाद निमंत्रण पत्र छापे गये और कोलकाता के वकीलों की सूची भी तैयार की जाने लगी, ताकि वे उस दिन जलपाईगुड़ी पहुंच सकें.उद्घाटन स्थल के लिए लोक निर्माण विभाग के परामर्श से जगह तय की गयी थी और सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया था. लेकिन अब राज्य की आपत्ति के बाद उद्घाटन कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. नयी तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.
हाइकोर्ट जल्द उद्घाटन चाहता था
फिलहाल जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच जिला परिषद के एक भवन में अस्थायी रूप से संचालित हो रही है. वर्ष 2017 में राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थायी भवन के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करायी थी और उसके लिए धन भी आवंटित किया गया था. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम के कार्यकाल में भवन निर्माण कार्य में तेजी आयी. वे इस वर्ष 16 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उच्च न्यायालय चाहता था कि उनके कार्यकाल के भीतर ही नए भवन का उद्घाटन हो जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है