कोलकाता.
महानगर के तीन अलग इलाकों में कमरे में फंदे से लटक कर तीन लोगों ने जान दे दी. जान देने की पहली घटना मानिकतला थानाक्षेत्र में स्थित बीबी घोष सरणी में बुधवार सुबह सात बजे की है. यहां रवि घोष नामक वृद्ध को फंदे से लटकी हालत में पाया गया. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगा रही है. आत्महत्या की दूसरी घटना भांगड़ इलाके में बुधवार सुबह 6.15 बजे की है. यहां चंदन साधुखां (38) नामक व्यक्ति को कमरे में फंदे से लटकी हालत में पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.आत्महत्या की तीसरी घटना गरफा थानाक्षेत्र में स्थित केपी रॉय लेन में मंगलवार रात को हुई. यहां कमरे में दीपायन दास (23) नामक युवक को कमरे में फंदे से लटकी हालत में पाया गया. मामले की जांच की जा रही है. तीनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि एक भी मामले में थाने में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. सभी के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है