संवाददाता, कोलकाता.
महानगर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां समलैंगिकों के लिए बने एक डेटिंग एप के जरिये एक युवक को बुला कर उसके साथ अश्लील हरकत, मारपीट और फिर ब्लैकमेलिंग की गयी. पीड़ित युवक की शिकायत पर पाटुली थाने में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस अब मुख्य आरोपी व उसके साथियों की तलाश में जुट गयी है.
क्या है मामला? : शिकायतकर्ता, जो बाघाजतिन इलाके का रहने वाला है, ने बताया कि उसकी एक शख्स से समलैंगिक डेटिंग एप पर पहचान हुई थी. बातचीत के बाद उस शख्स ने पीड़ित पर मिलने का दबाव डाला और उसे बालीगंज स्टेशन के पास बुलाया. वहां से आरोपी युवक उसे बहाने से एक सुनसान घर में ले गया. कमरे के भीतर आरोपी ने पीड़ित के साथ अश्लील हरकतें शुरू कीं. तभी अचानक उसके कई दोस्त कमरे में घुस आये और पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब पीड़ित ने विरोध किया, तो उसकी पिटाई की गयी और मोबाइल फोन छीन लिया गया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को वही वीडियो दिखाकर 20 हजार रुपये मांगे. जब वह पैसे नहीं दे सका, तो आरोपियों ने उसके परिवार के नंबर और पता पूछकर जान से मारने की धमकी दी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना से बुरी तरह डरा युवक किसी तरह घर लौटा और परिवार के सहयोग से दक्षिण कोलकाता के पाटुली थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस अब घटना के कथित स्थल की तलाशी ले रही है और डेटिंग एप की जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन की पुष्टि की जा रही है और तकनीकी जांच के जरिये आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है