28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया से चार बांग्लादेशियों के साथ भारतीय दलाल हुआ गिरफ्तार

चारों बांग्लादेशी शनिवार को भारतीय दलाल की मदद से बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसे थे

चारों बांग्लादेशी शनिवार को भारतीय दलाल की मदद से बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसे थे

कल्याणी. नदिया जिले के धानतला थाना पुलिस ने चार बांग्लादेशियों के साथ एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है. शनिवार को धानतला थाने की पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत चार बांग्लादेशियों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये चार बांग्लादेशियों के नाम मेजर दुलाल सिकदर (40), तापस सरकार (22), जय दास व मुन्नी हाल्दार (20) बताये गये हैं. ये बांग्लादेश के खुलना, जेसोर, नरैल और पटुयाखली जिलों के रहनेवाले हैं. वहीं, गिरफ्तार भारतीय दलाल का नाम रुबेल मंडल है. वह धानतला थाना क्षेत्र के कनीबामणि इलाके का निवासी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये चारों बांग्लादेशी शनिवार को भारतीय दलाल की मदद से बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसे थे. पश्चिम बंगाल में ये काम करने की सोच रहे थे. इसी दौरान उन्हें पकड़ लिया गया.

स्वरूपनगर से दो बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गये

बशीरहाट. भारत-बांग्लादेश के सीमांत क्षेत्र से स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के नाम अल-अमीन हुसैन मोड़ल और अबू रेहान मोड़ल है. ये दोनों ही बांग्लादेश के सातखीरा जिले के रहने वाले हैं. शनिवार की रात सीमावर्ती क्षेत्र गुंडराजपुर ग्राम से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel