कोलकाता. गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के हादसे का शिकार होने के बाद अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परिचालन बंद कर दिया गया था. घंटों बाद परिचालन फिर से शुरू किया गया. इस दौरान कोलकाता से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने के बाद एक निजी विमानन कंपनी का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के बंद होने के कारण वापस यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया. वहीं कोलकाता से अहमदाबाद और अहमदाबाद से कोलकाता की कई उड़ानों में देरी हुई. कोलकाता एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद हवाई अड्डा कुछ घंटों के लिए बंद रहने के कारण इंडिगो का विमान 6ई-0318 अपराह्न एक बजकर 49 मिनट पर उड़ान भरने के बाद कोलकाता वापस आ गया. स्टैंड संख्या 53 से रवाना हुए इस विमान में 179 यात्री सवार थे. विमान अपराह्न करीब दो बजकर 52 मिनट पर कोलकाता वापस आ गया. विमानन कंपनियों ने अचानक बढ़ाया किराया हादसे के बाद कई विमानों के किराये में इजाफा दिखने लगा. जहां सामान्य दिनों में नॉन स्टॉप कोलकाता से अहमदाबाद के विमान का न्यूनतम किराया 8 से 9 हजार के करीब होता है, वहीं इस घटना के बाद विमान कंपनियों ने विमान का न्यूनतम किराया 11 से 12 हजार कर दिया. दिल्ली अथवा अन्य ठहराव के साथ जानेवाले विमानों का किराया 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक लिया जा रहा है. कपड़े के कारोबार के सिलसिले में अहमदाबाद जा रहे एक व्यक्ति ने बताया कि गुरुवार को हुई घटना के बाद शुक्रवार को कोलकाता से अहमदाबाद का किराया काफी अधिक दिखा रहा है. सामान्य दिनों में जहां आठ से नौ हजार लगते थे, वहां 12 से 13 हजार का किराया दिख रहा है. सरोज शर्मा ने बताया कि एक ऐप के जरिये टिकट बुकिंग कर रहे हैं, तो जहां आठ से नौ हजार लगते थे, वहां 14 से 15 हजार रुपये लग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है