27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुकांत का मंत्री पर तृणमूल नेता की बेटी को सरकारी नौकरी देने का आरोप

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य की एक मंत्री पर तृणमूल कांग्रेस नेता की बेटी को अवैध रूप से सरकारी नौकरी देने का आरोप लगाया है. शनिवार को सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी.

कोलकाता.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य की एक मंत्री पर तृणमूल कांग्रेस नेता की बेटी को अवैध रूप से सरकारी नौकरी देने का आरोप लगाया है. शनिवार को सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी.

उन्होंने दावा किया है कि राज्य की मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के मालदा जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी की बेटी को राज्य के सिंचाई और जलमार्ग विकास विभाग में ‘विशेष प्रभाव’ के तहत नौकरी दी है. श्री मजूमदार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां एक ओर राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के कारण लाखों योग्य व बेरोजगार युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसे देख कर भी तृणमूल नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में भी तृणमूल नेता की बेटी को चुपचाप नियुक्त कर देना सरकार की दोहरी नीति को उजागर करता है.

श्री मजूमदार ने यह भी आरोप लगाया है कि यह नियुक्ति राज्य के सिंचाई और जलमार्ग विभाग की राज्य मंत्री सबीना यास्मीन के प्रभाव से हुई है. उन्होंने सरकार से जवाबदेही की मांग करते हुए सवाल उठाया है कि युवाओं के साथ इस तरह का अन्याय कब तक जारी रहेगा.

आरोपों पर मंत्री ने क्या कहा

इस आरोप पर तृणमूल मंत्री सबीना यास्मीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा : मैं किसे नौकरी दूंगी, ये मेरा और पार्टी का विषय है. यदि सुकांत मजूमदार को इतनी ही आपत्ति है, तो अपने बेटे का नाम भी भेजें. उस पर विचार कर लूंगी.

क्या कहना है तृणमूल नेता का

वहीं, तृणमूल नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने इस मामले में खुद को इससे दूर रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शादीशुदा है और वह कहीं और रहती है. उन्होंने कहा : मेरी बेटी को नौकरी कैसे मिली. इसकी मुझे जानकारी नहीं है. इस बारे में वही अधिक स्पष्टता से बता सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel