25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुकांत मजूमदार ने की भेंट

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोमवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उन्हें राज्य की कानून-व्यवस्था व पार्टी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है.

कोलकाता.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोमवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उन्हें राज्य की कानून-व्यवस्था व पार्टी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है. इसके साथ ही सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य में हिंदीभाषी व बांग्लाभाषी हिंदू परिवारों के नाम मतदाता सूची से काटने संबंधी शिकायत की है और इसमें हस्तक्षेप की मांग की है.

सूत्रों के अनुसार, श्री मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा है कि ममता बनर्जी के आदेश पर तृणमूल कांग्रेस ने एक नयी साजिश रची है. नदिया समेत विभिन्न जिलों में हिंदुओं को इस तरह के नोटिस भेजे जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि वे भारत के नागरिक नहीं हैं. यह भी कहा जा रहा है कि उन सभी हिंदुओं को यह साबित करना होगा कि वे भारत के नागरिक हैं. इसे लेकर सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है. गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अगले रामनवमी के दिन यहां 2000 से अधिक रैलियां निकालने की योजना बनायी है. वहीं, रामनवमी के जुलूस को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि रामनवमी के जुलूस में अशांति हुई तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा. साथ ही श्री मजूमदार ने रामनवमी पर कोलकाता में आइपीएल मैच के दौरान उत्पन्न सुरक्षा जटिलताओं के लिए भी पुलिस की आलोचना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel