21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे स्टॉलों पर पर्यावरण अनुकूल पैकेट देने का निर्देश

हावड़ा मंडल के फूड स्टॉलों पर पूरी तरह से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाते हुए पर्यावरण अनुकूल खाद्य पैकेट देने का निर्देश मंडल प्रबंधक संजीव कुमार ने दिया है.

हावड़ा मंडल में चला ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ अभियान

कोलकाता. विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के तहत हावड़ा मंडल के फूड स्टॉलों पर पूरी तरह से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाते हुए पर्यावरण अनुकूल खाद्य पैकेट देने का निर्देश मंडल प्रबंधक संजीव कुमार ने दिया है. हालांकि रेलवे द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए वर्ष भर अभियान चलाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस अभियान को इस वर्ष ‘इंड प्लास्टिक पॉल्यूशन’ थीम पर मनाया जा रहा है.

रविवार को हावड़ा मंडल के हावड़ा, बर्दवान, श्रीरामपुर और त्रिवेणी स्टेशनों पर स्थित आईआरसीटीसी के खाद्य स्टॉल पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों, विक्रेताओं और स्टॉल संचालकों को प्लास्टिक कचरे के हानिकारक पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही उन्हें बायोडिग्रेडेबल पदार्थों और रि-साइकिल ( पुन: प्रयोज्य) विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल पैकेट, वस्तुओं और पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा देना था. अभियान में शामिल रेलवे अधिकारियों ने प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग ना करने का आग्रह किया. इस अभियान में आइआरसीटीसी कर्मचारियों ने वाणिज्यिक कर्मचारियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान यात्रियों को पर्यावरण जागरूकता लिखे सूचना पत्रों का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel