बैरकपुर. कमरहट्टी के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में निमता की रहने वाली 35 वर्षीय प्रसूता पंपा सरकार की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. जानकारी के अनुसार, रविवार और सोमवार को अस्पताल में कई महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया गया था. इनमें से निमता की पंपा सरकार की हालत गंभीर होने पर उन्हें मंगलवार को आइसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसी रात उनकी मृत्यु हो गयी. संदिग्ध एंटीबायोटिक इंजेक्शन एमिकासिन की ओर इशारा किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के विशेष सचिव और कार्यकारी निदेशक अनिरुद्ध नियोगी मंगलवार रात ही सागर दत्त अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों को शामिल करते हुए पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी मामले की विस्तृत जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है