24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीआरएसइ में लोहे का साइड सेल श्रमिकों पर गिरा, एक की गयी जान

राजाबगान थानांतर्गत गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) शिपयार्ड के आरबीडी स्थित ब्लॉक फैब्रिकेशन यूनिट में जहाज निर्माण के दौरान एक हादसे में ठेका श्रमिक की मौत हो गयी

कोलकाता. राजाबगान थानांतर्गत गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) शिपयार्ड के आरबीडी स्थित ब्लॉक फैब्रिकेशन यूनिट में जहाज निर्माण के दौरान एक हादसे में ठेका श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत श्रमिक का नाम रजनीश शुक्ला (35) बताया गया है. वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का निवासी था, वहीं घायल व्यक्ति का नाम गोपाल मल्लिक (41) है. वह हावड़ा के राधादासी, पचपाड़ा इलाके का रहने वाला बताया गया है.

क्या है मामला : पुलिस के मुताबिक बुधवार को दोपहर करीब 3.30 बजे जब दोनों श्रमिक जहाज के साइड सेल को ब्लॉक में फिट करने का काम कर रहे थे, यह साइड सेल लोहे का बना था, जिसका वजन करीब 2.5 टन था. इसे एक क्रेन के जरिए उठाया गया था, जिसमें दो नायलॉन स्लिंग लगी हुई थीं. काम के दौरान अचानक एक नायलॉन स्लिंग टूट गयी, जिससे साइड सेल नीचे गिर गया. लोहे की चादर रजनीश शुक्ला के ऊपर गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोपाल मलिक को हाथ और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आयी है.

इधर, घटना को लेकर जीआरएसई प्रबंधन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे शिपयार्ड परिसर में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा खेद है, जिसमें हमारे एक ठेकेदार के दो कर्मचारी घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां ठेकेदार के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. जबकि दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आयी है.

हमने घटना की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों तथा स्थानीय निकायों के साथ उचित सहयोग भी कर रहे हैं. इस कठिन समय में, हम ठेकेदार के दिवंगत कर्मचारी के परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel