कोलकाता.अलीपुर मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि आज से अगले सोमवार तक दक्षिण बंगाल में लू की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में फिर से गर्मी बढ़ने जा रही है. शनिवार से पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम व पश्चिम मेदिनीपुर में लू की चेतावनी जारी की गयी है. उक्त जिलों में तापमान स्वाभाविक से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान है. अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा.
अगले चार दिनों के लिए दक्षिण बंगाल के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शुष्क पश्चिमी हवा व उत्तर-पश्चिम से गर्म हवा के प्रवेश करने के कारण ही लू की परिस्थिति बनी है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार व सोमवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है