22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी सजा मिले, यह जल्द सुनिश्चित हो

कसबा में लॉ कॉलेज की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले, यह जल्द सुनिश्चित होना जरूरी है. उपरोक्त बातें तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कही.

विपक्षी दलों पर किया पलटवार

संवाददाता, कोलकाताकसबा में लॉ कॉलेज की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले, यह जल्द सुनिश्चित होना जरूरी है. उपरोक्त बातें तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कही. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कसबा में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “एक महिला पर जघन्य अत्याचार करने वाला शख्स कौन है, किस पार्टी से उसका ताल्लुक है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. असली बात यह है कि ऐसे शख्स को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मैं पुलिस से घटना में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा मिले, इसकी व्यवस्था करने का अनुरोध करता हूं.” घटना को लेकर भाजपा व माकपा नेताओं द्वारा तृणमूल सरकार की आलोचना किये जाने पर घोष ने भी पलटवार किया और कहा कि “भाजपा नेताओं को पहले उनकी पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बारे में बोलना चाहिए, जिन पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. माकपा नेताओं को भी यह याद करने की जरूरत है कि उनके शासनकाल के दौरान राज्य में तापसी मल्लिक की कैसे निर्मम हत्या कर दी गयी थी.

महिलाओं पर होने वाले आपराधिक घटनाओं पर राजनीति नहीं करके, ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए कदम उठाने पर ध्यान देने की जरूरत है.”

दोषियों को मिले सख्त सजा : कल्याण बनर्जी

हुगली. कोलकाता के कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्रीरामपुर में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन्हें सख्त सजा देने की मांग की. बनर्जी ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध वे लोग करते हैं जिनकी मानसिकता विकृत होती है. उन्होंने सवाल उठाया : जब छात्र ही अपने सहपाठी के साथ ऐसा करे, तब सवाल उठता है कि सुरक्षा दे कौन? कॉलेज में हर जगह पुलिस तैनात नहीं हो सकती. सहपाठी ही अगर गलत इरादे से साथ घूमें, तो दोष किसका है? उन्होंने कॉलेज परिसर में पूर्व छात्रों के प्रवेश पर भी सवाल उठाया, यह पूछते हुए कि वे अंदर कैसे पहुंचे और क्या उनका कॉलेज में किसी से संपर्क नहीं था. उन्होंने महिलाओं से ऐसे पुरुषों के खिलाफ डटकर खड़े होने का भी आह्वान किया.

सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा. जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक ऐसे अपराध नहीं रुकेंगे. उन्होंने जोर दिया कि शैक्षणिक संस्थान तभी सुरक्षित बनेंगे जब लोगों की सोच बदलेगी. उन्होंने यह भी कहा : अगर कोई अपराध करता है, वह चाहे जो भी हो – वकील हो, किसी पद पर हो या उसका बेटा – उसे जेल जाना ही चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel