मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र की घटना
आरोपी कबाड़ीवाला गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
संवाददाता, कोलकातामध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. पुरानी और टूटी-फूटी शीशी-बोतल खरीदने के बहाने एक कबाड़ीवाला 85 वर्षीय वृद्धा के घर में घुस गया.
उसने वृद्ध महिला के साथ मारपीट की और उसके शरीर से सोने के गहने लूटकर फरार हो गया. यह घटना 19 जुलाई की दोपहर को हुई थी. पीड़िता की शिकायत के बाद अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोजम्मल पुरकाइत को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी को दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर से दबोचा गया. पुलिस ने उसके घर में बिस्तर के तकिये के नीचे छिपाकर रखे गये सारे सोने के गहने बरामद कर लिए हैं. मंगलवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 30 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दोपहर को उसने एक कबाड़ीवाले को घर में बुलाया था. जब वह कबाड़ लाने के लिए दूसरे कमरे में गयी, तो कबाड़ीवाला भी पीछे-पीछे कमरे में आ गया. उसने मुंह दबाया और फिर गला दबाकर गले से सोने की चेन और हाथों से सोने के कंगन लूटकर भाग निकला. विरोध करने पर पिटाई भी की.पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके जरिये आरोपी मोजम्मल पुरकाइत की पहचान की गयी. इस बीच मुखबिरों से खबर मिली कि आरोपी मथुरापुर में है. फिर पुलिस उसके घर से पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. घर से लूटे हुए गहने भी बरामद कर लिये गये. जब्त गहनों की कीमत 1.5 लाख रुपये बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है