22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काॅलेज में दाखिला के नाम पर झारखंड के युवक से ठगे 11 लाख

पुलिस ने बताया कि झारखंड के रामगढ़ के एक छात्र ने कोलकाता की एक निजी कंपनी से संपर्क किया था.

कोलकाता. झारखंड के एक छात्र को कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एमबीए कोर्स में दाखिला दिलाने का वादा कर उसके परिवार से 11 लाख रुपये ऐंठ लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र के परिवार की तरफ से पार्क स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि झारखंड के रामगढ़ के एक छात्र ने कोलकाता की एक निजी कंपनी से संपर्क किया था. इस दौरान कंपनी ने बताया कि वे उसे किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज में एमबीए कोर्स में दाखिला दिलवा सकते हैं. यह आश्वासन पाकर ठगी के शिकार छात्र रामगढ़ से कोलकाता के मिर्जा गालिब स्ट्रीट आया. आरोप है कि वहां नसीम और अख्तर नाम के दो लोगों ने उससे कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला दिलाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अगर वह 11 लाख रुपये एडवांस में दें तो उसे कॉलेज में दाखिला मिल जायेगा. इसके बाद दोनों आरोपियों और उनके एक साथी ने उससे 11 लाख रुपये ले लिये. आरोप है कि रुपये लेने के बाद वे दाखिला दिलवाने को लेकर कोई कागजात उसे नहीं दिये. अंत में उसे कोलकाता के किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल सका. इसके बाद रुपये वापस मांगने पर ठगों ने रुपये भी नहीं दिये. आरोपियों ने उससे संपर्क करना भी बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि वे तीनों आरोपियों को तलाश रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel