22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेयू : आर्ट्स व साइंस में प्रवेश की तिथियों में बदलाव

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने आर्ट्स और साइंस विभागों में प्रवेश की तिथियों में बदलाव किया है. इसकी एक सूचना वेबसाइट पर जारी की गयी है.

कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने आर्ट्स और साइंस विभागों में प्रवेश की तिथियों में बदलाव किया है. इसकी एक सूचना वेबसाइट पर जारी की गयी है. हालांकि, विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर कई बैठकों के बाद स्नातक में प्रवेश के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. ओबीसी आरक्षण के कारण प्रवेश प्रक्रिया ठप हो गयी थी. जादवपुर विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए पोर्टल आखिरकार खुल गया. साथ ही विश्वविद्यालय ने प्रवेश तिथियों के लिए संशोधित कार्यक्रम प्रकाशित किया है. छात्रों से आवेदन स्वीकार किये जाने तिथि, प्रवेश परीक्षा और मेरिट सूची प्रकाशित करने के संभावित कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गयी. देखा गया है कि प्रवेश तिथियों में थोड़ा बदलाव किया गया है. पूर्व में प्रकाशित अधिसूचना में कला और विज्ञान विभागों में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तीन जुलाई थी. नयी अधिसूचना में विज्ञान विभाग में चार जुलाई तक आवेदन जमा करने की सूचना दी है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई है. हालांकि, सभी प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को अपरिवर्तित रखा गया है. इतिहास और राजनीति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को होगी. अंग्रेजी की प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को होगी. बांग्ला, तुलनात्मक साहित्य और समाजशास्त्र व अर्थशास्त्र की प्रवेश परीक्षाएं 17 और 18 जुलाई को होंगी. विज्ञान विभाग के लिए गणित और रसायन विज्ञान की प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को होगी. भौतिकी व भूगोल की परीक्षा 14 जुलाई को होगी. नयी अधिसूचना के अनुसार दर्शनशास्त्र और संस्कृत विभागों के लिए मेरिट सूची प्रकाशित करने की संभावित तिथि 23 जुलाई है. कला विभाग के शेष विषयों की मेरिट सूची 31 जुलाई (संभावित तिथि) को प्रकाशित की जायेगी. विज्ञान विभाग में प्रवेश के लिए मेरिट सूची 22 जुलाई को शाम चार बजे के बाद प्रकाशित की जायेगी. जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दूसरी बार फिर कानूनी सलाह लेने के बाद कला और विज्ञान विभाग में एडमिशन कमेटी की बैठक की गयी और एडमिशन की सूचना जारी की गयी. 2010 के पुराने ओबीसी एक्ट के अनुसार ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जायेगी, जिसमें सात फीसदी आरक्षण और 66 समुदायों को महत्व दिया जायेगा. कोई नया ओबीसी-ए और ओबीसी-बी नहीं होगा. इसके बाद एडमिशन पोर्टल खोल दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel