कोलकाता. बंगाल आर्चरी एकेडमी के तीरंदाज जुएल सरकार ने एशिया कप स्टेज-2, 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए रजत पदक जीता है. सिंगापुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने रिकर्व पुरुष टीम इवेंट में यह उपलब्धि हासिल की. इस गौरवपूर्ण क्षण पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जुएल सरकार को, उनके परिवार को और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि गर्व के साथ साझा कर रही हूं कि झारग्राम स्थित हमारी सरकार की बंगाल आर्चरी एकेडमी के तीरंदाज जुएल सरकार ने आज एशिया कप स्टेज-2, 2025 के रिकर्व पुरुष टीम इवेंट में रजत पदक जीता है. उन्हें, उनके परिवार और प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई. जुएल सरकार मूल रूप से मालदा जिले से हैं. वह पहले भी अपनी प्रतिभा से राज्य को गौरवान्वित कर चुके हैं. फरवरी 2025 में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने इसी रिकर्व स्पर्धा में पश्चिम बंगाल के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था. बंगाल आर्चरी एकेडमी से प्रशिक्षित होकर जुएल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है. उनके इस प्रदर्शन को राज्य के खेल जगत में बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है