कल्याणी.
नदिया जिले के कालीगंज उपचुनाव के बाद हुए बम विस्फोट में चौथी कक्षा की छात्रा तमन्ना की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस जांच पर अविश्वास जताते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें सीबीआइ जांच की मांग की गयी है. जाने-माने वकील विकास रंजन भट्टाचार्य इस मामले में तमन्ना के परिवार की ओर से पैरवी करेंगे. कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद 23 जून को तृणमूल की जीत के जश्न के दौरान बम फेंकने का आरोप लगा था, जिसमें छोटी तमन्ना की जान चली गयी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है और 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जिसमें तृणमूल बूथ अध्यक्ष गवाल शेख और उनके बेटे बिमल शेख भी शामिल हैं. इसके बावजूद 15 आरोपी अभी भी लापता हैं.तमन्ना की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा : मुझे उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा. कई आरोपी अभी भी बाहर हैं. मैंने अब तक पुलिस पर भरोसा किया था, लेकिन मैं अब भी कई लोगों को बाहर घूमते हुए देखती हूं. तमन्ना के पिता ने भी अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा : मैंने अब तक पुलिस पर भरोसा किया था. अब मैं सीबीआइ जांच चाहता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है