मौके पर मौजूद रहे संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय व फिरहाद हकीम भी कोलकाता. कालीगंज विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली तृणमूल उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बुधवार को विधानसभा में अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने नवनिर्वाचित विधायक को शपथ दिलायी. विधायक को विधानसभा में शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद इस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपायाय, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष सहित अन्य विधायक व मंत्री मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है