कोलकाता. सियालदह डिवीजन के रानाघाट-कृष्णानगर सिटी जंक्शन/शांतिपुर सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की योजना है. ऐसे में उक्त सेक्शन में 13 जून से 15 जून तक 56 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बांधित रहेगा. उक्त कार्य के साथ ही कालीनारायणपुर-शांतिपुर में चौथी लाइन यानी कॉमन लूप लाइन नंबर 4 चालू भी किया जायेगा. इस दौरान जहां कई ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कुछ के मार्ग और समय में परिवर्तन किया गया है. 13, 14 व 15 जून को रद्द की गयीं ट्रेनें : 13 जून को सियालदह-शांतिपुर अप 31537, 31539, 31541 और डाउन 31538, 31540, 31542 रद्द रहेगी. इसी तरह से 14 जून को सियालदह-शांतिपुर अप ईएमयू में 31511, 31513, 31515, 31517, 31537, 31539, 31541 और डाउन ईएमयू में 31512, 31514, 31516, 31518, 31538, 31540, 31542 रद्द रहेगी. राणाघाट-शांतिपुर अप ईएमयू 31781, 31785 डाउन ईएमयू 31782, 31788, राणाघाट-शांतिपुर-कृष्णानगर सिटी जंक्शन अप ईएमयू में 31585 और डाउन ईएमयू में 31586, राणाघाट-कृष्णानगर सिटी जंक्शन: अप ईएमयू 31725 डाउन ईएमयू 31726, सियालदह-कृष्णानगर सिटी जंक्शन अप ईएमयू 31843 और डाउन ईएमयू 31844 रद्द रहेगी. 15 जून को सियालदह-शांतिपुर अप ईएमयू 31511, 31513, 31515, 31517 डाउन ईएमयू 31512, 31514, 31516, 31518, राणाघाट-शांतिपुर अप ईएमयू 31781, 31785, डाउन ईएमयू 31782, 31788, रानाघाट-शांतिपुर-कृष्णानगर सिटी जंक्शन: अप ईएमयू 31585 डाउन ईएमयू 31586, रानाघाट-कृष्णानगर सिटी जंक्शन: अप ईएमयू 31725 और डाउन ईएमयू 31726 रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है