थाने में दर्ज करायी लिखित शिकायत कार्तिक महाराज ने कहा, मैं इससे परेशान नहीं बहरामपुर.पद्मश्री से सम्मानित कार्तिक महाराज पर एक शिक्षिका ने यौन संबंध बनाने, जबरन गर्भपात कराने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. घटना के प्रकाश में आते ही राज्य भर में इसे लेकर हलचल तेज हो गयी है. हालांकि कार्तिक महाराज ने कहा, ””””””””मैं इससे परेशान नहीं हूं.”””””””” महिला के मुताबिक मुताबिक, 2013 में कार्तिक महाराज उसे नौकरी दिलाने का वादा कर मुर्शिदाबाद के नवग्राम थाना क्षेत्र के चाणक्य इलाके में एक आश्रम में प्राथमिक विद्यालय में ले गये. वहां उसे शिक्षिका के पद पर नियुक्त कर दिया गया. उसे विद्यालय में रहने के लिए एक कमरा भी दे दिया गया. वहीं से उसकी दुःस्वप्न भरी जिंदगी शुरू हुई. उसने आरोप लगाया कि एक रात महाराज अचानक उसके पास आए और शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा. शिकायतकर्ता ने कहा कि प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए उसे मजबूर होना पड़ा क्योंकि तब तक वह अपना घर छोड़कर महाराज के पास शरण ले चुकी थी. इसके बाद कथित तौर पर उसके साथ आये दिन शारीरिक शोषण किया जाता रहा. गुरुवार की रात महिला ने नवग्राम थाने में कार्तिक महाराज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. महिला ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए न्याय की मांग की. रघुनाथगंज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए कार्तिक महाराज से जब शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे वकील बतायेंगे कि मेरे खिलाफ लगाये गये आरोपों के बारे में क्या कहना है. मैं इससे परेशान नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि किसी महिला ने क्या आरोप लगाये हैं.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है