कोलकाता.
दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित एक लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. पुलिस ने अब कॉलेज के दूसरे सुरक्षा गार्ड का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसने घटना से ठीक पहले अपनी ड्यूटी बदली थी. इस मामले में पुलिस पहले ही घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी (55) को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले तीन मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा उर्फ पापाई उर्फ मैंगो (31), जैब अहमद (19) और प्रमित मुखोपाध्याय (20) भी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. सभी आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. इसी क्रम में दूसरे सुरक्षा गार्ड का मोबाइल फोन जब्त किया गया है, ताकि यह पता चल सके कि 25 जून को हुई घटना से पहले कॉलेज परिसर में क्या हालात थे और क्या-क्या हुआ था.गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लॉ कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग और पीड़िता के बयान से यह पहले ही स्पष्ट हो चुका है कि वह घटना वाले दिन कॉलेज में मौजूद था. जांच में यह अहम सवाल बना हुआ है कि जब गार्ड रूम में आरोपियों ने पीड़िता के साथ अत्याचार किया, तो बनर्जी चुप क्यों रहा? उसने घटना के बारे में कॉलेज प्रबंधन या किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क क्यों नहीं किया? यदि किया, तो किससे? पुलिस को गिरफ्तार गार्ड के बयानों में भी विसंगतियां मिलने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है