कोलकाता. सामूहिक बलात्कार की घटना पर साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की रिपोर्ट सही नहीं है. कलकत्ता विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति शांता दत्ता दे ने इस मामले को लेकर कहा कि रिपोर्ट असंतोषजनक है. साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के अधिकारियों ने जहां 25 जून की शाम को 24 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था, घटना पर कलकत्ता विश्वविद्यालय को एक रिपोर्ट भेजी गयी, जिसे सीयू अधिकारियों ने “घटिया ” बताया है. कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नयना चटर्जी ने विश्वविद्यालय को रिपोर्ट सौंपी है. सीयू की वीसी ने कहा कि वाइस प्रिंसिपल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें इस भयावह घटना के 40 घंटे बाद पता चला. मुझे नहीं पता कि उन्हें इतना समय क्यों लगा, फिर उन्होंने शासी निकाय के अध्यक्ष से मिलने जाने का जिक्र किया. उन्होंने स्थायी सुरक्षा गार्डों की कमी की भी बात कही. मुझे रिपोर्ट घटिया लगी. तब वीसी ने सवाल किया कि कथित अपराध के कई दिन बाद भी कॉलेज ने शासी निकाय की बैठक क्यों नहीं बुलायी. उन्होंने कहा, “उन्हें तुरंत बैठक बुला लेनी चाहिए थी. सोमवार तक इंतजार क्यों किया? यह गंभीरता की कमी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्वतंत्र रूप से घटना का ब्योरा जुटाने के लिए मंगलवार को कॉलेज में एक निरीक्षण दल भेजेगा. वीसी ने कहा- कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल यह बताने में विफल रहीं कि कॉलेज में छात्र संघ कक्ष क्यों खुला था और एक पूर्व छात्र की उसमें कैसे पहुंच थी. श्रीमती चटर्जी ने कहा था कि मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्र ने चार साल पहले कॉलेज से स्नातक किया था और शासी निकाय की सिफारिश के आधार पर एक आकस्मिक कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था. पुलिस के अनुसार, बुधवार को मिश्र और उसके दो साथियों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने महिला को तीन घंटे से ज़्यादा समय तक प्रताड़ित किया. शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच महिला को प्रताड़ित किया गया. महिला के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि पहले यूनियन रूम में उसके साथ मारपीट की गयी और फिर उसे हॉकी स्टिक से पीटा गया और सुरक्षा गार्ड के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया गया. कथित तौर पर गार्ड इस घटना के दौरान बाहर निकल गया और बाहर बैठा रहा. सीयू की वीसी ने कहा कि रिपोर्ट में कई तथ्य आधारहीन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है