22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटवा : बम बनाते समय धमाका, एक की मौत

मृतक की पहचान बरकत शेख (32) के तौर पर हुई है. वह नानूर का रहने वाला था. बुरी तरह जख्मी शख्स का नाम तूफान चौधरी बताया गया है.

एक शख्स बुरी तरह जख्मी, दो अन्य घायल अवस्था में घटनास्थल से हो गये फरार

बर्दवान/ पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना क्षेत्र के राजोवा गांव के एक परित्यक्त मकान में बम बनाते समय विस्फोट होने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि कम से कम तीन अन्य घायल हो गये. दो जख्मी लोग मौके से फरार हो गये हैं. मृतक की पहचान बरकत शेख (32) के तौर पर हुई है. वह नानूर का रहने वाला था. बुरी तरह जख्मी शख्स का नाम तूफान चौधरी बताया गया है. शुक्रवार रात 8:30 बजे के करीब एक के बाद एक दो जोरदार धमाकों से पूरा राजोवा गांव दहल उठा. विस्फोट इतना भयानक था कि जिस घर में बम बनाया जा रहा था, उसकी टिन की छत उड़ गयी और दीवारें भी भरभरा कर ढह गयीं. ग्रामीणों से सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया है कि शुक्रवार रात तेज विस्फोट की आवाज सुन कर पहले तो ग्रामीण डर गये. फिर मौके पर जाकर देखा, तो मिट्टी का बना परित्यक्त मकान आग में जल रहा था और घर पूरी तरह से धराशायी हो गया था. पुलिस के पहुंचने पर मलबे को हटा कर देखा गया, तो तूफान चौधरी नामक शख्स रक्तरंजित अवस्था में कराह रहा था. तत्काल उसे नजदीकी कटवा महकमा अस्पताल ले जाया गया. वहीं, ध्वस्त मकान के अंदर एक व्यक्ति मृत पड़ा था. उसके शव को पुलिस थाने ले गयी. शुक्रवार को रात काफी हो जाने से मलबे को हटाया नहीं जा सका. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि इस परित्यक्त कच्चे घर में बम बांधा जा रहा था, जो असावधानी से फट गया और एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि बीरभूम के तीन-चार लोग यहां बम बांध रहे थे. परित्यक्त कच्चा घर दिवंगत मंटू शेख उर्फ लंबू का था. इस घर में किसी के नहीं रहने का लाभ उठा कर यहां बम बनाया जा रहा था. शनिवार को शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया है. शनिवार को पुलिस ने बम निरोधी दस्ते और फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गयी है. उधर, कटवा के एसडीपीओ काशीनाथ मिस्त्री ने बताया कि घटना के पीछे जो भी हैं, उन्हें दबोचा जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात धमाके के बाद जब वे लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां से कुछ लोग भाग रहे थे. सूत्रों का दावा है कि भागनेवालों में घायल इब्राहिम शेख व शफीक मंडल थे. अस्पताल में भर्ती घायल तूफान चौधरी इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में चर्चित है. हालांकि, क्षेत्र के तृणमूल नेता विश्वनाथ साहा ने कहा कि तूफान चौधरी या इस विस्फोट से उनकी पार्टी का कोई वास्ता नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फरार आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. अंदेशा है कि दोनों घायल बीरभूम जिले में भाग गये होंगे.

विधायक बोले-बम बांधने वालों के निशाने पर मैं ही था

पूर्व बर्दवान के कटवा में परित्यक्त कच्चे घर में अवैध रूप से बम बांधते समय विस्फोट की घटना के बाद स्थानीय विधायक व तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रबींद्रनाथ चटर्जी ने कहा कि बम बांधनेवालों के निशाने पर वही हैं. पिछले कुछ समय से तूफान चौधरी व जंगल शेख कटवा में अशांति फैलाने में लगे हैं और ये लोग उन्हें (विधायक रबींद्रनाथ चटर्जी) ही टारगेट कर रहे थे. विधायक के मुताबिक, खोगड़ागढ़ में भी जंगल शेख के साथ तूफान चौधरी था. वहां पुलिस ने रेड की थी, पर वहां से ये बदमाश भाग गये थे. बालूघाट लेने के लिए भी बम बनाया जा रहा था. तूफान के नाम पर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. तृणमूल विधायक के इस विस्फोटक बयान के बाद कटवा में राजनीति गरमा गयी है. पुलिस क्या कार्रवाई करती है, अब यह देखना है. विधायक ने कहा कि तूफान चौधरी का तृणमूल से संबंध नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel